दिल्ली में अवैध पटाखा बरामद: पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली से पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 500 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए हैं। राजधानी में पटाखों की खरीद, बिक्री या या भंडारण पर रोक है। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से कुल 506 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान किरण खुराना, संजय कुमार, अनुराधा खंडेलवाल, राजेश तलुजा और अजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पटाखों को बाजार में बिक्री के उद्देश्य से रखा गया था। डीसीपी (बाहरी दिल्ली) परविंदर सिंह ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चाक-चौबंद रहेगी, कई भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जाएगी। पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने या फोडऩे वालों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।