पवार के लिए उद्धव ने पढ़े कसीदे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार की तारीफों के पुल बांधे। पवार के गृहनगर दौरे पर उन्होंने कहा कि बालासाहेब हमसे कहते थे कि हमें बारामती जाना चाहिए और देखना चाहिए कि शरद बाबू ने वहां पर क्या किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विकास को लेकर दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और उनके परिवार की मंगलवार को प्रशंसा की। ठाकरे राकांपा प्रमुख के गृहनगर बारामती में कृषि विकास ट्रस्ट, बारामती के तहत स्थापित एक ‘इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर’ और वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करने के लिए आए थे, जहां शरद पवार, उप मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार तथा उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। राकांपा नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दौरा हुआ है। ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र की सत्ता पर है।