जनता को दीवाली गिफ्ट: पेट्रोल-डीजल हुए सस्ते

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से दिवाली के मौके पर आम आदमी को राहत मिली है। केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने ईंधन की कीमतों में कमी कर दी हैं। इससे उपभोक्ताओं को अधिक राहत मिलेगी। पूर्व में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय संभाल चुके धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह मोदी सरकार का एक जिम्मेदार फैसला है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के वैट घटाने के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 12-12 रुपये की कमी हो गई है। एक महत्वपूर्ण निर्णय में केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल में पांच रुपये लीटर तो डीजल पर 10 रुपये लीटर उत्पाद शुल्क कम कर दिया। इसके कुछ घंटों बाद, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर सात रुपये तो डीजल पर दो रुपये लीटर वैट कम कर दिया। इस प्रकार यहां दोनों ईंधनों के दामों में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गई है। इसके बाद कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और असम की सरकारों ने दोनों ईंधनों को और सस्ता करने के लिए करों में और कटौती कर दी। इन राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर करों में सात-सात रुपये की कमी करने की घोषणा कर दी, जिससे वहां पर डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आ जाएगी।