4 महीनों के बाद 14से फिर शुरू होंगे विवाह

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । 4 महीनों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से विवाह की शुभ घड़ी आ गई। आगामी 14 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाएगा। देवोत्थान एकादशी को अबूझ साया माना जाता है। इसलिए इस दिन सबसे अधिक विवाह संपन्न होंगे। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से या तो शादियां स्थगित हुई या फिर किसी प्रकार से बिना किसी आडंबर के निपटा दी गई। अब जबकि शासन द्वारा रात्रि कफ्र्यू में भी ढील दी गई है विवाह योग्य जोड़ों में तथा उनके परिजनों में खुशी की लहर है। आगामी 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के उपरांत 14 नवंबर से विवाह के शुभ लगन प्रारंभ हो रहे हैं। 14 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक 15 शुभ मुहूर्त के योग बन रहे हैं। इनमें से 12 मुहूर्त तो पंडितों के अनुसार अति शुभ है।