किसान निकालेंगे संसद तक ट्रैक्टर रैली

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान किसान आंदोलन और जोर पकडऩे वाला है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही हर दिन 500 किसान ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के साथ संसद तक रैली निकालेंगे। संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से जारी बयान में कहा गया, ’29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने यह फैसला लिया है कि 29 नवंबर से लेकर सत्र के अंत तक हर दिन 500 चयनित किसान ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के साथ संसद तक रैली निकालेंगे। यह रैली पूरी तरह से अनुशासित और शांतिपूर्ण होगी।’