जीडीए में 17-18 नवंबर को रजिस्ट्री संबंधी समस्याओं के लिए लगेगा शिविर

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जीडीए द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में आवंटीयों की रजिस्ट्री करवाने संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस संदर्भ में जीडीए द्वारा शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ फाइलों को पूरा कराने का कार्य आगामी 17 तथा 18 नवंबर को किया जाएगा। इस दो दिवसीय शिविर से सबसे ज्यादा लाभान्वित इंद्रप्रस्था आवासीय योजना, कोयल एंक्लेव एवं मधुबन बापूधाम योजना के लगभग 500 आबंटी हो सकेंगे। इसके अलावा जीडीए द्वारा चलाई जा रही दूसरी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी इस शिविर में ली जा सकती है। पिछले कुछ समय से जीडीए द्वारा शिविर लगाकर नक्शा संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा संपत्ति की बिक्री भी जीडीए द्वारा शिविर लगाकर की जा रही है । जीडीए द्वारा लगाए गए शिविर में रजिस्ट्री के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को पूरा करवाने में आवंटित की सहायता की जाएगी जिससे आवंटी सुगमता पूर्वक अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवा सकें ।