राजनाथ बोले: यूपी डिफेंस कॉरिडोर लाएगा औद्योगिक क्रांति

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा यूपी डिफेंस कॉरिडोर आने वाले समय में राज्य में औद्योगिक क्रांति लाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यूपी और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किए गए हैं। इनका उद्देश्य हमारे लिये ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है, जिससे छोटी से बड़ी जितनी भी जरूरते हैं आसानी से, एक जगह से और किफायती तरीके से पूरी हो सकें। राजधानी में यूपी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश प्रोत्साहन के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यूपी की औद्योगिक विरासत बहुत पुरानी है। यहां के अनेक जनपद ऐसे हैं, जो अपने उत्पादों और उदयोग के लिये दूर दूर तक मशहूर है। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण किया। राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ की चिकनकारी से लेकर भदोही का कालीन, कानपुर के चमड़े के उत्पाद से लेकर मुरादाबाद के पीतल उदयोग ने देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी है। आने वाले समय में यह प्रदेश रक्षा और वैमानिकी में दुनियाभर में अपनी छाप छोडऩे के लिये पूरी तरह से तैयार है। मुझे पूरा विश्वास हैं कि यूपी में हम रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र को विकसित करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा, हमारी सरकार और मैं उदयोगों की जरूरतें और इनके जोखिम को अच्छी तरह से समझता हैं। देश को जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बनाने की क्षमता यदि किसी में है, तो वह आप सबके अंदर, हमारे जो निजी उद्योग के क्षेत्र हैं, उनके अंदर ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रक्षा उद्योग से जुड़़ी जरूरतों को पूरी करने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अगर हम आपकी ताकत को समझते हैं, तो आपकी जरूरतों को भी उसी अच्छी तरह से समझते हैं।