अमरावती हिंसा: तीन दिन के लिए बंद हुआ इंटरनेट

मुंबई। महाराष्ट्र में उपद्रव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमरावती शहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं तीन दिनों के लिए बाधित कर दी गई हैं। महाराष्ट्र में बीते रोज से कई जगहों पर उपद्रव की घटनाएं हो रही हैं। नांदेड़ा और अमरावती में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी। महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे का कहना है कि शुक्रवार से कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। हमने कुछ जगहों पर इंटनेट बाधित किया है, जिसका पालन करना होगा। हिंसा, तोडफ़ोड़ की किसी भी घटना पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्रिपुरा में हालिया हिंसा की निंदा करने के लिए शुक्रवार को कुछ मुस्लिम संगठनों ने रैली आयोजित की थी। इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में भीड़ ने दुकानों पर पथराव किया। इससे हालात बेकाबू हो गए। अमरावती शहर की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी।