तीन दिवसीय काशी उत्सव का आयोजन 16 से

वाराणसी। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली द्वारा वाराणसी के ‘रुद्राक्ष अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र’ में 16 नवंबर से तीन दिवसीय काशी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की निदेशक प्रियंका मिश्रा ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत, उत्तर प्रदेश सरकार और वाराणसी प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें डॉ. कुमार विश्वास द्वारा “मैं हूँ काशी” तथा सांसद और प्रख्यात लोकगायक मनोज तिवारी द्वारा “तुलसी की काशी” की प्रस्तुति की जायेगी। मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में वाराणसी की विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विभूतियों की कृतियों पर परिचर्चा, प्रदर्शनी और लघु चलचित्रों के माध्यम से उनके के जीवन दर्शन को प्रस्तुत किया जाएगा।