पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: लड़ाकू विमानों की गर्जना से थर्राया इलाका

सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर भारतीय वायुसेना ने पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने अपना शौर्य दिखाया। सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने एक-एक कर सुल्तानपुर के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंड किया और थोड़ी देर बाद उड़ान भी भरी। लड़ाकू विमानों की गर्जना देर तक सुनाई देती रही। पीएम मोदी के सामने वायुसेना के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप पर इमरजेंसी लैंडिंग की। इसके बाद मिराज में फ्यूल भी भरा गया। थोड़ी देर बाद यहीं से मिराज ने उड़ान भी भरी। विमानों की लैंडिंग के बीच लोगों को उनकी खासियतों के बारे में जानकारी भी दी जाती रही। सबसे पहले मिराज 2000 ने लैंड किया। इसके बाद एएन 32 मालवाहक विमान लैंड हुआ जिससे उतरे कमांडोज ने प्रदर्शन किया कि कैसे किसी समस्याग्रस्त स्थान पर पहुंचकर वे स्थितियों को काबू में ले सकते हैं। एयर शो में मिराज और एएन-32 के अलावा मिराज, सुखोई जैसे प्लेन शामिल रहे। मिराज 2000 ने टच एंड गो का ऑपरेशन भी दिखाया। सुखोई 30 ने आसमान में करतब दिखाए। लड़ाकू विमान आसमान में तिरंगा बनाते हुए निकले तो नीचे लोगों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप बनने के बाद यूपी देश का अकेला ऐसा राज्य बन गया है जहां तीन एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप्स बनीं हैं। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे पर भी मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्यूलिस जैसे विमानों को सफलतापूर्वक उतारा जा चुका है।