मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज: परिवारवाद का आरोप

सुलातानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताते हुए जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी मोड में आते हुए अखिलेश यादव पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अकसर सोचता था कि यूपी को किस बात की सजा दी जा रही है। अब यहां तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन एक सरकार पहले थी, जिन्हें मेरे पास खड़े होने में भी डर लगता था कि कहीं वोट बैंक न खिसक जाए। पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब यूपी में राह नहीं होती थी बल्कि राहजनी होती थी। आज राहजनी करने वाले जेल में हैं और गांव-गांव नई सडक़ें और नई राह बन रही है। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक सरकार ऐसी भी थी कि जिसका पूरा फोकस अपने परिवार और अपने क्षेत्र पर ही रहता था। अब पूरे यूपी का एक समान विकास हो रहा है। क्या पश्चिम यूपी और क्या बुंदेलखंड और क्या पूर्वी यूपी सभी इलाकों का विकास समान रूप से करने का काम हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 300 किलोमीटर के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी काम चल रहा है। इससे महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा और औरैया जैसे शहरों को जोड़ेगा।