चुनावी तोहफा: खोड़ा, लोनी और विजयनगर को भी अब मिलेगा गंगाजल

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार द्वारा गाजियाबाद जनपद के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी गई है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार अब जनपद के कई क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति की सेवा देने की तैयारी कर रही है। मोहन नगर एवं राज नगर एक्सटेंशन के उपरांत अब खोड़ा लोनी तथा विजय नगर में भी गंगा जल की आपूर्ति लोगों के घरों तक करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस संदर्भ में जल निगम द्वारा खोड़ा लोनी तथा विजय नगर क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति के लिए भी फीजिबिलिटी रिपोर्ट (पीएफआर) बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व राज नगर एक्सटेंशन मोहन नगर तथा मधुबन बापूधाम क्षेत्रों के लिए भी ऐसी रिपोर्ट बनाई जा चुकी है। प्रदेश सरकार पिछले चुनाव में किए गए अपने वादे को भुला नहीं पाई है जिसमें मोहन नगर राजनगर एक्सटेंशन तथा लाइन पर के क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति का मुद्दा एक बहुत बड़ा मुद्दा था। अब समय आ चुका है कि सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए कार्यों को कार्यों को शीघ्रता पूर्वक पूरा करे। प्रदेश सरकार इस बात को बखूबी समझती है की जनता आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में सरकार से खरे खरे सवाल पूछेगी । यही वजह है कि गंगा जल आपूर्ति के मुद्दे पर सरकार तत्पर दिख रही है। पीएफआर बनने के साथ-साथ जल निगम के अभियंता क्षेत्रों का सर्वे भी कर रहे हैं।