तुषार गांधी ने दिया कंगना को करारा जवाब

नई दिल्ली। महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मजाक उड़ाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी ने करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि थप्पड़ मारने वास्ते दूसरा गाल देने के लिए गांधी से नफरत करने वालों की तुलना में अधिक साहस की आवश्यकता होती है। “1947 में मिली स्वतंत्रता भीख थी’ कहकर विवाद खड़ा करने के बाद, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के जरिए महात्मा गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा “अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें”। उन्होंने कहा कि एक और गाल की पेशकश करने से आपको “भीख” मिलती है, स्वतंत्रता नहीं। कंगने ने कहा, ”इन्होंने हमें सिख्या है कि यदि कोई एक थप्पड़ मारता है तो आप एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल देते हैं। इस तरह आपको आजादी मिलेगी। इस तरह से किसी को आजादी नहीं मिलती है, उसे केवल भीख मिल सकती है। अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें। महात्मा गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान के लिए कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए तुषार गांधी ने एक लेख लिखा, जिसका शीर्षक है ‘दूसरे गाल बढ़ाने के लिए गांधी से नफरत करने वालों की तुलना में अधिक साहस की आवश्यकता होती है’।