देश के कई हिस्सों में पेट्रोल शतक के पार

डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। राजस्थान में जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 112 रुपये देने पड़ रहे हैं तो वहीं पोर्ट ब्लेयर में महज 83 रुपये में ही एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है। इसकी वजह राज्य दर राज्य पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में अंतर होना है। बता दें, इसी सप्ताह राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये और डीजल पर 5 रुपये की कटौती की थी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।