सिसोदिया का दावा: दिल्ली में सबसे कम मंहगाई

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में महंगाई दर 2020-21 में पांच महानगरों में सबसे कम रही। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 के दौरान भी दिल्ली में कीमतों को नियंत्रण में रखा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली अन्य शहरों की तुलना में रहने के लिए अधिक किफायती है और यहां भोजन की कीमतें देश में सबसे कम हैं। सिसोदिया ने शुक्रवार को अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय द्वारा तैयार वार्षिक मूल्य सूचकांक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि 2020-21 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर औसत वार्षिक मुद्रास्फीति वृद्धि दर राष्ट्रीय स्तर पर 5 फीसदी की तुलना में दिल्ली में केवल तीन प्रतिशत रही। सिसोदिया जो दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 के दौरान भी दिल्ली में महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए कुशल प्रबंधन किया और यहां महंगाई पांच महानगरों में सबसे कम रही।