बाराती बनकर आए, उड़ा ले गए 50 लाख

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। इन दिनों शादी समारोह की धूम मची हुई है। ऐसे ही एक शादी समारोह में बराती के भेष में आए दो युवक दुल्हन की मां के पास रखा हुआ बैग उठाकर चंपत हो गए। पीडि़त महिला के अनुसार उस बैग में 46 लाखों रुपए के आभूषण तथा 4 लाख रुपए की नगदी रखी हुई थी। विवाह समारोह वेब सिटी स्थित एनआर ग्रैंड मैरिज होम में संपन्न हुआ था। दोनों आरोपी मैरिज होम के सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहे हैं । परंतु यह दोनों आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। जानकारी के अनुसार यह विवाह समारोह राकेश मार्ग निवासी नरेश शर्मा की पुत्री मोनिका का था । नरेश शर्मा दिल्ली जल बोर्ड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। रात्रि के करीब 9:30 बजे नरेश की पत्नी सुशीला के पास दो महिलाएं आई। वह महिलाएं उनसे गले मिलने के बाद वहां से चली गई। इसके बाद मेहमानों का आना लगा रहा। मेहमानों के आने पर सुशीला उनकी आवभगत में व्यस्त हो गई। परंतु कुछ समय बाद की गई । परंतु कुछ समय उपरांत जब सुशीला ने अपना बैग ढूंढा तो उन्होंने पाया कि उसका उनका बैग गायब हो चुका था। इस पर सुशीला ने तुरंत शोर मचाया तो लोग वहां एकत्रित हो गए। सूचना पाकर थोड़ी देर में पुलिस भी वहां आ गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर पुलिस ने यह पाया कि दो युवक सुशीला के बैग को ले जा रहे हैं। जब फुटेज की और थोड़ी पड़ताल की गई तो पाया गया कि वे दोनों युवक बाराती बनकर वहां घूम रहे थे। भरत राज नगर एक्सटेंशन से आई हुई थी। जब दूल्हे के परिजनों को इसका पता चला तो वह भी कन्या पक्ष के साथ तफ्तीश में जुट गए। पुलिस को दी गई जानकारी में दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उस चोरी किए गए बैग में सोने तथा चांदी के जेवरात और नगद रुपए रखे हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।