प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कोरोना योद्धा किए गए सम्मानित

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दरमियान समर्पित भाव से आमजन की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री डी पी यादव ने शिरकत की। वही बलदेव राज शर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा पूर्व विधायक सुरेश बंसल जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डी पी यादव ने कहा कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन विगत 30 वर्षों से अधिक समय से समाज की उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन करती आ रही है। एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या जैसे संजीदा मामलों में भी जनता को जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा है जो कि वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि कोरोना महामारी के कालखंड में जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा में जुटे रहे वास्तव में ऐसे ही महानुभवों के साथ सर्वदा स्वयं भगवान धन्वंतरि रहते हैं। एसोसिएशन से संबद्ध लोगों ने कोरोना महामारी के दौर में जनपद के गांव देहात, मलिन बस्ती, झुग्गी झोपड़ी सभी जगह जाकर कोरोना महामारी से जूझते हुए लोगों की प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर उनकी भरपूर सेवा की। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया तथा इसमें समाजसेवी वंदना चौधरी, आशुतोष गुप्ता, छोटेलाल कनौजिया, संदीप त्यागी रसम, बृजपाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, आलोक चंद्र शर्मा तथा देवेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे ।