बिजली मामले को लेकर सीएम ने पीएम को लिखा पत्र

cm
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एनटीपीसी की कोयला आधारित इकाई से पैदा हो रही बिजली को एनटीपीसी द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित होने वाली बिजली के साथ बण्डल किए जाने के केन्द्रीय बिजली मंत्रालय के फैसले को स्थगित कराने का अनुरोध किया है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि केन्द्र सरकार नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने की दृष्टि से नई सौर विद्युत उत्पादन इकाइयां स्थापित कर रही है। इसके मद्देनजर जो कोयला आधारित विद्युत उत्पादन इकाइयां अपनी उपयोगिता के 25 वर्ष पूरे कर चुकी हैं उनसे उत्पादित बिजली की बण्डलिंग एनटीपीसी द्वारा स्थापित की जा रही सोलर विद्युत के साथ की जाएगी। केन्द्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा 16 जुलाई, 2015 को यह नीतिगत निर्णय लिया गया जिसकी जानकारी मंत्रालय ने 17 जुलाई 2015 के पत्र के माध्यम से दी है। इस पत्र के अनुसार सिंगरौली एसटीपीएस की 1700 मेगावॉट बिजली (2000 मेगावॉट क्षमता का 85 प्रतिशत) को एनटीपीसी द्वारा उत्पादित 3000 मेगावॉट सौर ऊर्जा के साथ बण्डलिंग करने का निर्णय लिया है।