नड्डा बोले: सिख समाज के लिए मोदी ने किया सबसे ज्यादा काम

कानपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि सिख समाज के लिए जितना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। वह मंगलवार को किदवई नगर स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव में मत्था टेकने के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तरफ से सिखों के लिए किए गए कार्य भी गिनाए। उन्होंने कहा, हिंदू मैरिज एक्ट में परिवर्तन, हरमिंदर साहिब, लंगर से जीएसटी हटाने, ब्लैक लिस्ट हटाने, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में प्रदान की गई सुविधाएं समेत करतारपुर कॉरिडोर खोलने के विषय को भी रखा। साथ ही 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ही इस मामले में एसआईटी जांच बैठाकर प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई का सख्त संदेश भी दिया। भाजपा ही सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। नड्डा ने इस दौरान अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को भारत लाने के मुद्दे को प्रमुखता से सखा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे समय आस्था के साथ श्रद्धानवत दिखे।