शहीद विनोद कुमार की वीरांगना को राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र से नवाजा

श्यामल मुखर्जी, मोदीनगर। मोदीनगर के पतला गांव निवासी शहीद विनोद कुमार की वीरांगना पत्नी नीतू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कीर्ति चक्र प्रदान किया गया। शहीद पति की वीरता के लिए कीर्ति चक्र स्वीकार करते हुए नीतू की आंखें नम हो गई । विनोद कुमार सीआरपीएफ की 92 बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था । 2019 में मार्च की 1 तारीख में आतंकियों का मुकाबला करते हुए कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में खानू बाबा कुंड में शहीद हो गए थे । इस वीरता तथा अदम्य साहस के लिए विनोद कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान करने की घोषणा की गई थी। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अन्य वीर सेनानियों के साथ जब विनोद कुमार की शौर्य गाथा के बारे में बताया गया तो सारा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।