दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया रोजगार के अवसर

लखनऊ। स्किल काउंसिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी एवं सौभाग्य फाउण्डेशन तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी.आर.सी.)-लखनऊ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25.11.2021 को सुबह 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सी.आर.सी.) -लखनऊ के प्रांगण में एक वहद् दिव्यांगजन सशक्तिकरण रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान् सुधीर एस. हलवासिया, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रख्यात व्यावसायी के कर-कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सुधीर हलवासिया का स्वागत श्री रविन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एस.सी.पी.डब्ल्यू.डी. के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मोमेन्टो प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये श्री सुधीर एस. हलवासिया जी द्वारा कहा गया कि सी.आर.सी.-लखनऊ एवं स्किल काउंसिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी एवं सौभाग्य फाउण्डेशन द्वारा उठाया गया यह कदम दिव्यांगजनों के व्यवसायिक सशक्तिकरण हेतु एवं उनके पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में एक मील का पत्थर साबित होगा। स्किल काउंसिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी एवं सौभाग्य फाउण्डेशन तथा सी.आर.सी.-लखनऊ का यह विशिष्ट प्रयास अन्य संस्थाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं बहुर्राष्ट्रीय स्तर की कुल 40 व्यावसायिक कम्पनियों ने दिव्यांगजनों का क्षमता चयन मापन किया जिनमें ए.के. इन्फ्रा रियल्टी डेवलपर्स, अधान सॉल्यूशन, एमेजऩ, रिलायंस ट्रेण्ड्स, फेमिली बाज़ार सेवन, फ्लिपकार्ट, जी.वी.के.ई.एम.आर.आई., हेल्टन गार्डेन इन, हयात रिजेन्सी, टास्क मिनियोन्स, एक्सॉटिक वर्ड हाऊसिंग प्राईवेट लिमिटेड, वर्ड वाइड बेकर्स, प्रख्यात इन्फ्रा हाईट प्राईवेट लिमिटेड, कम्फर्ट होटल, लेमन ट्री होटल्स, वी. वाईन लिमिटेड, मैक्स लाईफ इन्श्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, एस.बी. क्रेडिट लाईन लिमिटेड, स्टारटेक, सनराईज़ रिज़ॉर्ट क्रूज़ेज, टीम एच.आर., ठाकुर पब्लिसर्श, उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, विशाल मेगा मार्ट, सो लेट्स टॉक डिजिटल जैसी अनेकों संस्थाएँ योग्य दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु सम्मिलित हुईं। रोजगार मेले में प्रदेश के भिन्न क्षेत्रों से आये हुये 500 से अधिक दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंतिम पल में सी.आर.सी.-लखनऊ के निदेशक, श्री रमेश पाण्डेय जी द्वारा आये हुये सभी अतिथियों, सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों, दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।