गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित लोनी की हवा: एकयूआई 378

श्यामल मुखर्जी, लोनी । वैसे तो शहर का प्रदूषण स्तर शुक्रवार को भी रेड जोन में ही था । परंतु पूरे गाजियाबाद जनपद में लोनी की हवा सबसे प्रदूषित आंकी गई। गाजियाबाद का एकयूआई 378 दर्ज किया गया जबकि लोनी का एकयूआई 466 तक पहुंच गया । बता दें कि शहर का प्रदूषण स्तर पिछले 3 दिनों से लगातार रेड जोन में है। कल वसुंधरा का एकयूआई 369 दर्ज हुआ जबकि पीएम 10 तथा 2.5 का स्तर क्रमश: 365 तथा 369 दर्ज किया गया । इंदिरापुरम का एक यूआई 354 रहा। श्चद्व10 का स्तर 349 तथा पीएम 2.5 का स्तर 354 दर्ज किया गया। इसी प्रकार संजय नगर का एकयूआई 325 दर्ज किया गया। वहां श्चद्व10 का स्तर 325 तो सब पीएम 2.5 का स्तर 228 के आंकड़े तक पहुंचा।