जगन मोहन की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क

jagan
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी तथा अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में ताजा कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
जांच एजेंसी ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मेसर्स पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा मेसर्स पायोनियर होलिडे रिजाट्र्स लिमिटेड के खिलाफ कुर्की आदेश दिया है। कुल 7.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की गयी है। कुर्क अचल संपत्तियों में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में विभिन्न भूखंड तथा पॉश बंजारा हिल्स क्षेत्र में होटल इमारत का कुछ हिस्सा शामिल है।जांच एजेंसी ने सीबीआई के आरोप पत्र के आधार पर 2010 में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया। आरोप पत्र में कहा है कि मेसर्स पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने रेड्डी जगन की समूह कंपनियों में निवेश के रूप में रिश्वत दिये। यह उनकी दोनों कंपनियों को मिले अनुचित लाभ के बदले किया गया।