दिल्ली में प्रदूषण का रिकार्ड टूटा

नई दिल्ली। दिल्ली में इस बार का नवंबर बीते चार वर्षों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है। नवंबर में अबतक पीएम 2.5 का औसत बीते चार वर्षों में सबसे अधिक है। वर्ष 2018 की तुलना में इस बार नवंबर में प्रदूषण का स्तर 20 फीसदी तक अधिक है। दिवाली के बाद से ही दिल्ली के लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान सिर्फ एक दिन ऐसा रहा जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 अंक से नीचे आया हो। बाकी दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक या तो बेहद खराब श्रेणी या गंभीर श्रेणी में रहा। इस पूरे दौर में प्रदूषक कणों का औसत स्तर चार गुना से भी ज्यादा रहा है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र में वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ अविकल सोमवंशी बताते हैं कि प्रदूषण स्तर ज्यादा बढऩे के पीछे अन्य कारणों के अलावा एक बड़ा कारण यह है कि इस बार समय से रोकथाम के लिए सही कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते प्रदूषण स्तर लगातार बने रहने से रोका नहीं जा सका।