रास के 12 सदस्यों के निलंबन से नाराज है विपक्ष

नई दिल्ली। राज्य सभा से 12 सांसदों को निलंबित कर दिए जाने पर विपक्ष नाराज है और विरोध कर रहा है. विपक्ष के विरोध का असर एक बार फिर दोनों सदनों की कार्यवाही पर पड़ सकता है.विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार 30 नवंबर को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले निलंबन के मुद्दे पर साझा रणनीति बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में बैठक की. बैठक में कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, शिवसेना, एनसीपी, आम आदमी पार्टी, टीआरएस समेत 16 पार्टियों के सांसदों ने हिस्सा लिया. उसके बाद ये सांसद राज्य सभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू से मिले और उनसे निलंबन वापस लेने की मांग की. उन्होंने नायडू से यह भी कहा कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो वो सदन का बहिष्कार करेंगे. बढ़ता गतिरोध नायडू ने यह कह कर निलंबन वापस लेने से इनकार कर दिया कि निलंबित सांसदों ने अपने किए पर कोई पछतावा व्यक्त नहीं किया।