चुराई गई कार में घूमते दो दबोचे: जमकर हुआ हंगामा

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । न्यू आर्य नगर की एक सेल परचेज की दुकान से चुराई गई कार पकड़ी गई। चोरी की गई यह कार आरडीसी में देखी गई। डीलर द्वारा कार्य कराए जाने पर एक आरोपी कार में से उतर कर भागने में सफल रहा जबकि अन्य दो को वहां के लोगों ने धर दबोचा। पीडि़त कार डीलर के अनुसार आरोपी युवक उसका नौकर था जो कि एक ही दिन पूर्व नियोजित किया गया था तथा अगले दिन वह कार चुराकर वहां से भाग निकला। इस संदर्भ में पीडि़त डीलर ओमप्रकाश ने सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका न्यू आर्य नगर में भगवती मोटर्स के नाम से पुरानी गाडिय़ों की सेल परचेज का काम है। 9 नवंबर को अपने एक मित्र की सिफारिश पर उन्होंने राकेश नाम के लडक़े को अपनी दुकान में काम पर लगाया था । परंतु उसके ठीक 1 दिन बाद तथा 10 नवंबर को आरोपी राकेश उनकी दुकान से एक कार चुरा कर भाग गया। पुलिस उस कार को ढूंढने में सफल ना हो पाई परंतु ओम प्रकाश को व्रत कार आरडीसी में घूमती हुई दिख गई । ओमप्रकाश के अनुसार उनके नवीन ओरिजिनल युक्त नौकर ने अपना नाम उन्हें राकेश बताया था जबकि उनके पकड़े गए साथियों ने उसका नाम धीरज बताया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।