श्यामल मुखर्जी, मुरादनगर। मुरादनगर श्मशान घाट में छत गिरने के कारण हुई भीषण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों द्वारा नौकरी तथा अन्य मांगों को लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिसर में विगत 5 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर किया जा रहा था। सुनवाई ना होने पर आक्रोशित परिजनों द्वारा अब टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई है। मौका देख कर चुनावी सरगर्मी को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी इन प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन देने की घोषणा की जा रही है । इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के एमएलसी राकेश यादव द्वारा पीडि़तों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया । मांगे न माने जाने पर मित्रों के परिजनों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नगर पालिका के गेट पर तालाबंदी की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञात हो कि मुरादनगर श्मशान घाट में एक अंत्येष्टि में शामिल होने आए 25 लोगों की छत गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थीतथा कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे । मृतकों के परिजनों का यह आरोप है कि शासन द्वारा उन्हें जो भी वादे किए गए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। यही कारण है कि अपनी मांगों को लेकर वह पिछले 4 दिनों से धरना प्रदर्शन में बैठे हैं।उनकी बातें नहीं सुनी जाने पर पांचवें दिन आक्रोशित परिजनों द्वारा अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई है।
श्मशान घाट दुर्घटना: मृतकों के परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
