मोदी सरकार के बिल बोले अंबानी: हम सही रास्ते पर हैं

मुंबई। अरबपति मुकेश अंबानी ने केंद्र सरकार के डेटा प्राइवेसी और क्रिप्टोकरेंसी बिल का समर्थन किया है। मुकेश अंबानी के मुताबिक भारत आगे की नीतियों और नियमों को लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सही रास्ते पर हैं। मुकेश अंबानी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सरकार छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में एक नया विधेयक लाने के मूड में है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने का इरादा रखती है। भारतीय इकोनॉमी पर क्रिप्टोकरेंसी के प्रभाव को लेकर रिजर्व बैंक पहले ही सरकार को सचेत कर चुका है। हालांकि, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले ब्लॉकचेन तकनीक ज्यादा मजबूत है जो करेंसी के बिना भी मौजूद रह सकती है।