शिवराज का कमलनाथ पर हमला: चौथी पारी में फ्रंटफुट पर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि लोकतंत्र में जो अधिकार है उसी के तहत मुख्यमंत्री पद पर हूं। मुख्यमंत्री का पद अहंकार के लिए नहीं है, जनता की सेवा के लिए है। उन्होंने कहाकि अगर हमारे मित्र अगर एक्टर कहते हैं, डायरेक्टर कहते हैं तो यह साफ नजर आता है कि उनकी सोच कितनी छिछली और उथली है। वह काम के आधार पर हमारा विरोध नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम अगर काम करते हैं तो इस काम में भी उन्हें एक्टर नजर आता है। मैं तो चौथी पारी में भी फ्रंटफुट पर खेल रहा हूं। शिवराज आजतक के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहाकि चर्चा तो मीडिया करता रहता है। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में सामूहिक लीडरशिप है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। हम लोग मिलकर ऐसे हो गए हैं, जैसे दूध में मिलकर शक्कर हो जाती है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी असाधारण व्यक्ति हैं। उनकी योजनाओं से देश आगे बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के कामों पर हमें गर्व है। पीएम नरेंद्र मोदी मैन ऑफ आइडियाज हैं।