टिकैत बोले: सरकार के पत्र पर जारी है मंथन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई चिी संयुक्त किसान मोर्चा को मिल गई है। इस चिी के मिलने के बाद आंदोलन खत्म होगा या नहीं इसपर मंथन जारी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने किसानों की सभी मांगें मान ली हैं। उसके बाद से ही कई मीडिया रिपोट्र्स में कहा जा रहा है कि अब किसानों का आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा। लेकिन इस बीच राकेश टिकैत ने साफ किया है कि अगर सरकार ने कोई हेराफेरी की तो हम कहीं नहीं जाएंगे, यहीं रहेंगे संयुक्त किसान मोर्चा को केंद्र सरकार की तरफ से मिली चिी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राकेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार की ओर से जो चिी मिली है उसे पहले हम सही से पढ़ेंगे। उसका अर्थ क्या है वो समझ कर हमारे 5 लोग हैं वो आपको जवाब देंगे। अगर हेराफेरी होगी तो फिर हम यहीं हैं, कोई कहीं नहीं जाएगा’