2.40 लाख नागरिकों के पास अब तक टीके का सुरक्षा कवच उपलब्ध नहीं

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन की आहट के बावजूद अभी तक जनपद के लगभग 2.40 लाख लोग मौलिक सुरक्षा कवच अर्थात टीकाकरण से वंचित है। हालांकि जनपदीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से यूनिसेफ, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत तथा स्थानीय लोगों से मदद लेकर इस काम को पूरा करने में जुटा है। सूत्रों के अनुसार अब तक गाजियाबाद में कुल 40.07 लाख टीके के डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें से कुछ लोगों ने टीके का पहला डोज तथा कुछ ने दूसरा डोज लगवा लिया है । वर्तमान में लोनी के राजीव गार्डन, मुस्तफाबाद, जवाहर नगर, लालबाग, प्रीत विहार, राहुल गार्डन, खोड़ा, कैला भट्टा, वसुंधरा, हिंडन विहार तथा भोजपुर के कुछ गांवों में, विशेषकर श्रमिक वर्ग के लोगों को टीका लगवाने में रुचि का अभाव देखा गया है। इन लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। इस बीच शासन द्वारा टीके के पहले डोज के लगाने की समय सीमा 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात का पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 30 दिसंबर तक की समय सीमा के अंदर जनपद के सभी नागरिकों को पीके का पहला डोर्स आवश्यक लगा दिया जाए ।