नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का दूसरा मामला सामने आया है। ओमिक्रॉन से संक्रमित 35 वर्षीय व्यक्ति को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे केवल कमजोरी है। यह व्यक्ति जिम्बाब्वे से आया था और इसने साउथ अफ्रीका की भी यात्रा की थी। दिल्ली सरकार द्वारा अब उसके संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। मरीज को कोविड टीके की दोनों डोज भी लग चुकी हैं। बता दें कि, एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है। इससे पहले, रविवार को तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया था। वह दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मरीज था। उसका भी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
देश में बढ़ रहा ओमिक्रॅान का प्रभाव
