रास में दूसरे हफ्ते हुआ 52 फीसदी काम

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दूसरे हफ्ते में राज्यसभा के कामकाज में तेजी से सुधार हुआ है। इस दौरान राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी 52.50 फीसदी रही। पिछले हफ्ते की तुलना में इसमें 5.60 फीसदी का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते राज्यसभा का कामकाज काफी प्रभावित हुआ था। खासतौर पर 12 सदस्यों के निलंबन के बाद हंगामे के चलते सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा था। अगर इस सत्र के पहले दोनों हफ्तों की बात करें तो राज्यसभा में सरकार के विधायी काम पर कुल 32.25 समय खर्च हुआ। इस दौरान 5 बिल पास हुए। इनमें से दो बिल पहले हफ्ते में पास हुए थे। यह दो बिल थे फार्म लॉ रिपील बिल और डैम सेफ्टी बिल। हालांकि सदन का पहला हफ्ता काफी हंगामेदार भी रहा था।