दिल्ली की हवा जहरीली: बारिश की संभावना

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ठंड बढऩे के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन रविवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, राजधानी में रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर/खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गई और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में शनिवार दोपहर चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 था। इससे पहले शुक्रवार को यह 415, गुरुवार को यह 423, बुधवार को 407 और मंगलवार को 402 था।