डोभाल के डिप्टी बने आईएएस मिश्री

नई दिल्ली। चीन के मुद्दे के एक्सपर्ट और बीजिंग में पूर्व भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी को आज राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवायल में डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर नियुक्त किया गया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मिश्री, पंकज सरन की स्थान लेंगे। पंकज सरन 31 दिसंबर 2021 को ऑफिस छोड़ देंगे। इससे पहले सरन रूस में भारत के राजदूत थे। प्रदीप कुमार रावत को चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किए जाने के बाद विक्रम मिसरी एनएससीएस में शामिल कर लिया गया है। विक्रम मिसरी के बारे में आपको बता दें किय ये पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय में काम कर चुके हैं और इंडो पैसिफिक में रणनीतिक माहौल से अच्छी तरह से परिचित है। डिप्टी एनएसए नियुक्त किए जाने के बाद वो अभ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा दो और भी डिप्टी एनएसए हैं, जिसमें एक राजेंद्र खन्ना है और दूसरे दत्ता पंडसलगीर हैं। दिसंबर के शुरुआत में विक्रम मिसरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से ऑनलाइन होने वाली विदाई मुलाकात में कई अहम बातें कही थी। मिसरी ने कहा था कि कुछ चुनौतियों के कारण द्विपक्षिय संबंधों में व्यापक अवसरों पर नकारात्म प्रभाव पड़ा है।