हेल्थ इंडेक्स जारी: यूपी टॉप पर

नीति आयोग ने राज्य स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया है। इसके मुताबिक हेल्थ इंडेक्स में सुधार वाले बड़े राज्यों में यूपी टॉप पर है। हालांकि केरल ओवरऑल रैंकिंग में देश के राज्यों में सबसे आगे है। नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल ने जहां शीर्ष स्थान हासिल किया है तो वहीं उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है लेकिन सुधार वाले बड़े राज्यों में यूपी टॉप पर है। चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में 2019-20 (संदर्भ वर्ष) की अवधि को ध्यान में रखा गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य के मानकों पर तमिलनाडु और तेलंगाना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि वृद्धि संबंधी प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश ने सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने आधार वर्ष (2018-19) से संदर्भ वर्ष (2019-20) तक सर्वाधिक वृद्धि परिवर्तन दर्ज किया है।