12 वां यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति के तत्वावधान में 12 वें यादव युवक युवती परिचय सम्मेलन एक का भव्य आयोजन प्रताप विहार में किया गया। इस परिचय सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में रिश्तो की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के उपरांत यादव स्मारिका के विमोचन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद नरसिंह यादव ने इस अवसर पर बताया कि पहलवानी में एक गलत गांव आपको मुकाबले से बाहर कर देता है इसलिए प्रतिभागी द्वारा बेहद सावधानी से प्रत्येक दांवपेच की आजमाइश की जाती है। उन्होंने कहा कि जीवन के फार्मूले में भी यही बात पूरी तरह से लागू होती है। जब आप इस बात को समझते हुए अपने जीवनसाथी का चयन करते हैं तू सफल दांपत्य जीवन की शुरुआत होती है। इस अवसर पर राकेश यादव,एमएलसी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवक-युवतियों को योग्य वर वधु प्राप्त हो जाते हैं । वस्तुत आज के भौतिकवाद के जमाने में मानव समाज से लगातार घटता जा रहा है । ऐसी स्थिति में जैन समाज के लिए समरसता पैदा करते हैं।पूर्व पार्षद मान सिंह यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्मेलन हेतु संपूर्ण देश से यादव समाज के युवक युवती आकर अपना परिचय देते हैं और इस बात से उन्हें अति प्रसन्नता होती है । इस अवसर पर विजेंद्र यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद ने कहा कि हमारा समाज रुपए पैसे धन संपन्न में अग्रणी हो रहा है परंतु हमारा ध्यान शिक्षा की तरफ अभी कम ही है । अत: स्वस्थ समाज बनाने के लिए हमें हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर राजेश यादव तथा लल्लू प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी समान शिक्षा की बदौलत ही समृद्धि संपन्न और समझदार होता है। यादव समाज में आज जिस प्रकार जीवन व्यतीत बढ़-चढक़र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वह मन में प्रसन्नता का संचार करता है। इसके अलावा अशोक यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश , समाजसेवी सिकंदर यादव , देवेंद्र यादव मुख्य संयोजक यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी आयोजन सभा को संबोधित किया।सम्मेलन का मंच संचालन सुभाष युवा मोर्चा संगठन के सत्येंद्र यादव द्वारा किया गया । इस सम्मेलन में सिकंदर यादव, रामावतार यादव, देवेंद्र यादव, वीरपाल यादव, एमएस यादव, एसडीओ प्रेम सिंह यादव,सत्य प्रकाश यादव, विनोद यादव महेश यादव, श्यामवीर यादव, राजकुमारी यादव जगत प्रधान सत्य पाल यादव रमेश यादव, शिवदयाल यादव, हेमंत यादव, नरेश यादव, सतीश यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।