वरिष्ठ नागरिकों की डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का उठाया मुद्दा

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। भाजपा द्वारा रविवार को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा विधायक सांसदों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष सीनियर सिटीजन की जमा राशि पर पुन: विवेचना कर बैंकों की तरफ से ब्याज दर बढ़ाकर 15 फ़ीसदी किए जाने के अलावा अन्य कई मांगें उठाई गई। इस सम्मेलन में भजन गायन के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वरिष्ठ नागरिकों ने बैंकों की जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाने के के अलावा सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग हेल्प डेस्क बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों से तत्काल मुलाकात करने की मांग भी जोरो से उठाई गई । इस सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण डॉ चारु द्वारा किया गया। इसके अलावा यह वरिष्ठ नागरिकों को मांस तथा से रिटायर भी बांटे गए। सम्मेलन में गाजियाबाद के नाम परिवर्तन हेतु प्रस्ताव भेजने पर भी चर्चा की गई । इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक केएल अरोड़ा, अशोक भारतीय, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा ईश्वर गोयल आदि उपस्थित रहे।