दिल्ली के कनॉट प्लेस में रात 8 के बाद गाडिय़ों की एन्ट्री बैन

नई दिल्ली। नए साल के चलते 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यहां निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़े करने की अनुमति मिलेगी। कनॉट प्लेस, हौज खास, खान मार्केट समेत प्रमुख जगह जहां बाजारों, रेस्त्रां या होटलों में नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंचते हैं वहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। पुलिसकर्मी ड्रंकन ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, लापरवाही से वाहन चलाना समेत अन्य यातायात नियम तोडऩे वाले चालकों पर कार्रवाई करेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक ओमिक्रॉन संक्रमण के मद्देनजर नए साल पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि सडक़ों पर यातायात व्यवस्था बनी रहे और वाहनों की आवाजाही सुगम रहे। जानकारी के मुताबिक, कनॉट प्लेस में तय जगहों से आगे रात आठ बजे के बाद सार्वजनिक और निजी सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इनर, मिडिल और आउटर सर्किल पर भी वाहनों को केवल पूर्व में बुक होटल और रेस्त्रां की स्लिप दिखाने पर ही जाने दिया जाएगा। पार्किंग फुल होने पर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।