पिंक ट्रैक्टर रैली: महिलाओं ने किया नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक

श्यामल मुखर्जी, मोदीनगर। सिर्फ अभियान के अंतर्गत मोदी नगर के विभिन्न जगहों में ट्रैक्टर महिलाओं द्वारा पिंक रैली निकाली गई । इस रैली की कमान स्वयं इस अभियान की नोडल प्रभारी तथा एडीएम प्रशासन रितु सुहास द्वारा संभाली गई। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर इस पिंक चैप्टर दिल्ली का भव्य शुभारंभ किया। रैली में ट्रैक्टरों का संचालन महिलाओं द्वारा कर नारी शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया। इसमें सम्मिलित हुई तमाम महिलाओं ने पिंक ड्रेस पहनकर पूर्ण उत्साह के साथ रैली की शोभा बढ़ाई। रैली में शामिल तमाम महिलाओं एवं लड़कियों ने अपने हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्लेकाड्र्स तथा तख्तीयों में स्लोगन लिख रखा था । महिलाओं ने मतदान की अहमियत को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । ऐसा करके वे अपने लिए एक अच्छी सरकार चुनकर देश तथा समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने कहा कि हमें पिंक रैली के माध्यम से ना केवल महिला मतदाताओं को बल्कि पुरुष मतदाताओं को भी जागरूक करने का काम किया जाएगा । इसके अलावा इस रैली का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि महिलाओं को यह समझाना है कि मतदान के जरिए समाज के सर्वांगीण विकास में उनका भी उतना ही महत्वपूर्ण योगदान है जितना कि पुरुषों का। इसलिएएक अच्छी सरकार चुनने का उतना ही अधिकार महिलाओं को भी है जितना के पुरुषों को । इसलिए महिलाएं मतदान के दिन अवश्य वोट करें और बढ़ चढक़र इसमें हिस्सा लें ।पिंक ट्रैक्टर रैली मोदीनगर के विभिन्न गांव से होकर निकली। रैली के दरमियान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खींच कर मतदान करने की शपथ ली।