दिलीप बिल्डकॉन पर सीबीआई की छापेमारी

भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत दिए जाने के मामले में दिलीप बिल्डकॉन पर बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल सहित देशभर में नईदिल्ली, बंगलौर, कोचीन, गुडगांव आदि स्थानों पर छापे मारे गए। एनएचएआई के अधिकारी सहित निजी कंपनी के जीएम, ईडी और चार अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के भाई भी शामिल हैं। सभी ठिकानों पर छापे में करीब चार करोड़ रुपए की वसूली हुई है। सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत दिए जाने के मामले में दिलीप बिल्डकॉन पर बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल सहित देशभर में नईदिल्ली, बंगलौर, कोचीन, गुडगांव आदि स्थानों पर छापे मारे गए।