जिले में इलेक्ट्रिक बसें चलने को अभी और करना होगा इंतजार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । जनपद वासियों के लिए नया वर्ष 2022 आंतरिक यात्रा की सुगमता के लिए 5 जनवरी को 15 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली थी जिसकी तिथि अब आगे खिसक गई है। सूत्रों के अनुसार नगरीय परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई सूची में गाजियाबाद का नाम ना आ पाना बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार अब अगले हफ्ते तक की इन बसों का आना संभव हो पाएगा। ज्ञात हो कि गाजियाबाद जनपद में 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना तय है । इसकी पहली खेप जिसकी संख्या 15 बसों की है 5 जनवरी आनी निश्चित की गई थी। इन बसों को जनपद के 4 रूटों पर संचालित किया जाना था। परंतु रविवार को परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में आगरा, मथुरा, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली आदि जनपदों के नामों का समावेश किया गया । परिवहन मंत्रालय उत्तर प्रदेश के सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते से गाजियाबाद में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा । यह इलेक्ट्रिक बसे हरियाणा के धारूहेड़ा से गाजियाबाद पहुंचेंगी । दिल्ली एनसीआर में बढ़ते हुए प्रदूषण के मद्देनजर परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का निर्णय लिया गया था जिनके संचालन की तिथि पहले 26 नवंबर को तय की गई थी । इसके पश्चात यह तिथि 26 दिसंबर निश्चित की गई और फिर यह तिथि पीछे खीसका कर 5 जनवरी की गई । अब अगले हफ्ते से इनके संचालन की तिथि निश्चित की गई है ।