शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर लगा भारतीय सेना का टैंक

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा टी55 युद्धक ट्रॉफी को गाजियाबाद शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर स्थापित किया गया जिसके उपलक्ष में उद्घाटन समारोह रखा गया जिसके क्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जनरल डॉ वी.के.सिंह केंद्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री के विशेष प्रयासों के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम को भारतीय सेना टैंक टी 55 विजय स्मारक निशुल्क उपलब्ध कराया गया जोकि गाजियाबाद नगर निगम तथा शहर के लिए बहुत उत्साह का विषय है।महापौर व नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों द्वारा विजय स्मारक टी 55 टैंक निशुल्क उपलब्ध कराने पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का धन्यवाद व आभार जताया गया।कार्यक्रम में शहीद मेजर मोहित शर्मा अशोक चक्र विजेता के पिताजी राजेंद्र प्रसाद शर्मा को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तथा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ह्ल55 टैंक स्थापित करने हेतु की गई कार्यवाही की सराहना की। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन न्यू बस अड्डा शहर का केंद्र स्थल है जहां से लगभग शहर में आने वाले कई लाख लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं शहीदों के सम्मान के साथ-साथ शहर की सुंदरता भी विजय स्मारक टी 55 टैंक यहां स्थापित करने पर बढ़ी है जो कि शहर वासियों के लिए अमूल्य धरोहर के रूप में स्थापित किया गया है ताकि आने वाली पीढिय़ों के भी इसकी पूर्ण जानकारी रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर के सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार,नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर,एसपी सिटी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज,नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों सहित कई वरिष्ठ नेता गण, पार्षद गण व अन्य उपस्थित रहे।