पीएम के लिए सीएम शिवराज का महामृत्युंजय जाप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा में चूक के एक दिन बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उनके दीर्घायु जीवन के लिए महामृत्युंजय जाप करेंगे। सीएम चौहान स्थानीय गुफा मंदिर में आज दोपहर प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन और रक्षा हेतु महामृत्युंजय जाप करेंगे। इस दौरान प्रदेश के दोनों ज्योतर्लिंग श्री महाकालेश्वर और श्री ओमकारेश्वर सहित सभी बड़े शिवालयों में भी महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। एक तरफ पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है तो वहीं नेता महामृत्युंजय जाप में हिस्सा लेकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मंत्री मोहन यादव ने महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप किया। सीएम भी गुरुवार को दोपहर में गुफा मंदिर में महामृत्युंजय जाप करेंगे तो वहीं सभी जिलों में मशाल जुलूस भी आयोजित किए जा रहे हैं। इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से स्पष्टीकरण देने की मांग कर दी है।