राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज: बारिश के साथ ओला

जयपुर। राजस्थान में चल रहा बारिश का दौर जारी है। शनिवार तडक़े राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकी। शनिवार रात से ही जयपुर में बारिश का छिटपुट दौर सुबह तक जारी रहा। रात में हुई बारिश से सर्दी बढ़ गई है। जयपुर संभाग में बारिश और ओलावृष्टि होने से सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। राजस्थान में एक और पश्चिम विभोग सक्रिय होने के कारण प्रदेश अलवर, दौसा, भरतपुर. झुंझुनूं और सीकर मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भी मौसम खराब रहा। जयपुर कोहरे की चादर में ढका रहा। राजस्थान के 70 फीसदी एरिया में दिन भर बादल छाए रहे। शनिवार तडक़े जयपुर में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। इससे से राजधानी जयपुर में ठंड और बढ़ गई है।