गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि 4 फरवरी 2022 को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 28 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर पाएंगे और 29 जनवरी तक नामांकनों की स्क्रूटनी हो जाएगी। इसके साथ ही 31 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।