पार्टियों को होगा बताना: क्यों दिया अपराधी को टिकट

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पार्टियों को आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों के बारे में अखबार में जानकारी देनी होगी। पार्टियों को बताना होगा कि क्यों दूसरे उम्मीदवार की बजाय आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को ही उतारा गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त इस नए नियम की घोषणा करते हुए आगे कहा कि पार्टियों को यह भी बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को क्यों चुना। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों को भी अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमों के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से ऐप भी लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए लोग अपने उम्मीदवार के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं। बता दें कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड शामिल हैं।