डिप्टी प्रेसीडेंट नायडू ने दी प्रवासी भारतीय दिवस की बधाई

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रवासी भारतीयों से देश के विकास में योगदान देने के अपने प्रयासों को दोगुना करने का रविवार को आग्रह किया। उपराष्ट्रपति ने ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ की बधाई देते हुए अन्य देशों में रह रहे भारतीयों से कहा कि वे भारत के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में कार्य करना जारी रखें। भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान के सम्मान में हर साल नौ जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया जाता है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रवासी भारतीय दिवस पर मैं अपने प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भाइयों और बहनों से हमारे देश के विकास में योगदान देने के अपने प्रयासों को दोगुना करने और भारत के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में कार्य करना जारी रखने का आग्रह करता हूं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देते हुए मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’