एक करोड़ के कॉपर समेत ट्रक लेकर भागा चालक: 6 शिकंजे में

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। फरीदाबाद से हरिद्वार जा रहे में कॉपर लोड कर ट्रक में से ड्राइवर में जीपीएस निकाल कर सडक़ पर फेंक दिया तथा माल लेकर चंपत हो गया। ट्रांसपोर्टर को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत मसूरी पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया। एक पुलिस द्वारा चालक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रक तथा माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 7 जनवरी को फरीदाबाद निवासी ट्रांसपोर्टर सुशील कुमार ने ड्राइवर का माल समेत ट्रक लेकर गायब हो जाने की सूचना देकर मसूरी थाने में तहरीर दी गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि एटा निवासी धीरेंद्र पिछले 3 महीनों से सुशील कुमार के ट्रक में चालक के तौर पर कार्यरत था।5 जनवरी को आरोपी ट्रक में 6 टन कॉपर का माल फरीदाबाद से डिलीवरी देने के लिए हरिद्वार की ओर निकला था। मसूरी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास आने के बाद उसने ट्रक का माल चोरी कर लिया । पुलिस द्वारा चालक के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसकी लोकेशन का मसूरी में पता कर लिया गया तथा चालक धीरज और धीरेंद्र तथा उसके सहयोगी फरीदाबाद निवासी किशन को गिरफ्तार कर लिया । इन दोनों की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने भोजपुर निवासी उमेश पिलखुवा निवासी इसरार अतुल तथा मसूरी निवासी शकील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए कॉपर की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए तथा ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है।