युवा दिवस पर ट्विटर कैंपेन में रोजगार का मुद्दा उठेगा

लखनऊ। कल युवा दिवस के मौके ट्विटर पर एकजुटता प्रदर्शित कर रोजगार के लिए युवा आवाज बुलंद करेंगे। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने बताया कि कल 11 बजे हैशटैग युवा ट्रेंड करायेंगे। प्रदेश में रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे सभी संगठनों से इस ट्विटर कैंपेन में शरीक होने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल को चुनावीं मुद्दा बनाने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है। सिर्फ घोषणा पत्र में रोजगार के मुद्दे को शामिल करने तक का सवाल नहीं है, अमूमन सभी दल चुनावों में युवाओं को लुभाने के लिए इस तरह के वादे करते हैं, भाजपा ने भी पिछले चुनाव में वादा किया था कि प्रदेश में 70 लाख रोजगार सृजन और सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा। योगी सरकार दावे चाहें जो करे लेकिन इन वादों पर रत्ती भर भी अमल नहीं हुआ और प्रदेश में बेकारी की हालात बद से बदतर होते गए। प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को भरने, गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी जैसे सवालों पर युवा मंच के बैनर तले प्रयागराज में 4 महीने तक अनवरत रोजगार आंदोलन, लखनऊ में युवा पंचायत और शिक्षक भर्ती के हुए आंदोलन की योगी सरकार ने अनदेखी की और युवाओं की वाजिब मांगों को हल करने के लिए कुछ भी नहीं किया। ऐसे में युवाओं ने रोजगार को चुनावीं मुद्दा बनाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में विपक्षी दलों से भी यह पूंछा कि इस भयावह रोजगार संकट के हल के लिए उनके पास खाका क्या है, ठोस कार्यक्रम व नीति क्या है, कैसे रोजगार के सवाल को हल करेंगे इसे बताना चाहिए ? विपक्षी दलों खासतौर पर अखिलेश यादव को यह भी बताना चाहिए कि प्रदेश में सरकारी विभागों में 5 लाख रिक्त पदों को सरकार बनने के कितने दिनों में चयन प्रक्रिया शुरू कर नियुक्ति तक की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके अलावा सरकारी विभागों में नये पदों का सृजन और उन्हें भरने की क्या कार्ययोजना है।